Bihar politics : दरभंगा के मेयर के बयान को लेकर सदन से लेकर सड़क तक सत्ता और विपक्ष के नेताओं में तकरार

बिहार न्यूज : होली को लेकर दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने जिला प्रशासन से शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को देखते हुए होली खेलने पर रोक लगाने की अपील की है। मेयर के इस अपील पर पटना की पटना की राजनीतिक गर्म हो गई है। बजट सत्र के दौरान विधानसभा में नेताओं के बीच जुबानी जंग भी छिड़ गई है। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने कहा दरभंगा की मेयर आग लगाना चाहती है।इसलिए वह इस तरह की मांग कर रही है जबकि जिला प्रशासन ने उनकी मांग का खंडन भी किया है। भाजपा विधायक ने कहा कि होली को लेकर जब हमने बयान दिया था तो विपक्ष के नेता तरह-तरह के बयान दे रहे थे आज वह कहां है। दरभंगा की मेयर की मांग पर वह चुप्पी क्यों साध रखे हैं। मेयर ने जो मांग की है उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा होली खूब धूमधाम से बनेगी। भाजपा विधायक ने कहा हमने जो बयान दिया था वह संविधान के दायरे में ही रहकर बयान दिया था अब दरभंगा की मेयर ने जो मांग की है उसे पर विपक्ष के नेता जवाब दें।
वही दरभंगा की मेयर के इस मांग पर जदयू विधायक बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने संविधान की दलील देने में लगे हुए हैं। उनका कहा कि सबका अलग-अलग अपना विचार है जिन्होंने अपना विचार रखा है उनका वह विचार व्यक्तिगत हो सकता है। बिहार सरकार राज्य में कानून व्यवस्था स्थापित की है। पर्व त्यौहार को लेकर कानून अपना व्यवस्था करता है जो भी उचित फैसला होता है वहीं प्रशासन द्वारा लिया जाता है। बीजेपी के नेता द्वारा दिए जा रहे बयान पर श्रवण कुमार ने कहा कि उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए क्योंकि वह संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं। इस तरह का बयान से उन्हें बचाना चाहिए।
वहीं राजद विधायक रणविजय साहू लोकतंत्र का हवाला देते हुए कहा कि इस लोकतंत्र में सब का अधिकार है बोलने के लिए। हमारे देश की जो संस्कृति है चाहे वह ईद मनाने का हो, रमजान हो, होली हो, दिवाली हो, छठ पूजा हो,यह देश सभी धर्म के लोगों का है। आजादी की लड़ाई में सबका रक्त बहा है। अब सवाल इस बात का नहीं है कि कौन क्या बोलते हैं सवाल है कि बिहार की तरक्की कैसे हो बिहार की युवा कैसे आगे बढ़े। नेता इस तरह का बयान देखकर मूल्य मुद्दों को उलझाने की कोशिश मे लगे हुए हैं।
बताते चले कि कल दरभंगा में जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को होली को देखते हुए शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक के बाद मेयर ने कहा, 'मैं लोगों से और जिला प्रशासन से अपील करती हूं कि शुक्रवार को दोपहर 12:30 से 2 बजे तक होली को रोका जाए। मेयर के इस मांग पर सियासत तूल पकड़ने लगी है।