आज की ताजा खबर
  • लोगों के साथ सामंजस्य स

Motihari police : रात के अंधेरे में लावारिस हालत में सो रहे स्विट्जरलैंड के ब्रुगीमान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, मुरीद हुए विदेशी मेहमान

प्रतिक कुमार 2025-03-04 13:24:55 राज्य

    मोतिहारी न्यूज : आम तौर पर जनता पुलिसकर्मियों पर कई आरोप-प्रत्यारोप लगाती रहती है, लेकिन अपराधियों की धर पकड़ के साथ अपराध नियंत्रण करने में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस कई मौकों पर मानवीय संवेदना भी दिखाती है। कुछ ऐसा ही मामला बिहार के मोतिहारी से सामने आया है जहां मोतिहारी पुलिस ने फिर एक बार मानवता की मिसाल पेश की है। इस बार मोतीहारी पुलिस ने विदेशी नागरिक की मदद कर सुर्खियां बटोर रही है। 

    मामला भारत नेपाल की सीमा के पास हरपुर थाना क्षेत्र में का है। जहां हरपुर थाना अध्यक्ष किशन कुमार ने रात में सड़क के किनारे लावारिस हालत में अपनी कार में सो रहे स्विट्जरलैंड के नागरिक मदद की और उसे सुरक्षित जगह आदापुर स्टेशन पहुंचाया पहुंचाया। 

    बता दें कि देर रात्रि हरपुर थाना अध्यक्ष रोजाना की भांति अपने थाना क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के रक्सौल आदापुर नहर रोड के समीप सड़क के किनारे कार में एक विदेशी नागरिक को सोते हुए देखा। पूछताछ के दौरान पता चला कि वे स्विट्जरलैंड का निवासी हैं इसके बाद हरपुर थाना अध्यक्ष द्वारा उसके कागजातों की जांच की गई और सही पाया गया। थानाध्यक्ष ने जब उसे रक्सौल में किसी होटल में ठहरने की सलाह दी तो उसने पैसे नहीं होने की बात कही और उनकी बात मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने सूझबूझ दिखाते हुए विदेशी

    को आदापुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित जगह पहुंचा दिया।स्विट्जरलैंड के नागरिक ब्रुगीमान ने कहां कि मोतिहारी पुलिस बहुत अच्छी है। उन्होंने मेरा सहयोग किया, इसके लिए धन्यवाद। वहीं मोतीहारी पुलिस को कर्तव्यनिष्ठ बताते हुए ब्रुगीमान ने कहा कि पुलिस सदैव लोगों को मदद के लिए तैयार दिखती है।


ऐसी ही खबर

Blog Archive