Syber froud in Katihar : लॉटरी में सोने का कंगन निकलने का लालच देकर साइबर ठग ने युवती को लगाया चूना, साइबर थाने में मामला दर्ज
                                    कटिहार न्यूज : हेलो आपको लॉटरी में फंसा है सोने का कंगन। जल्दी कर ले इसे रिसीव। क्या ऐसा फ़ोन आपको भी आया है, अगर नही आया है, तो हो सकता है ऐसा ही लॉटरी के नाम पर आपको भी फोन आ जाए। तो सावधान हो जाइए। क्योंकि, कुछ इसी तरह का फोन करके एक युवती से 4. 7 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। मामला कटिहार के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र से जुड़ा है। युवती ने साइबर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है।
बताया जा रहा है कि युवती को एक फ्रॉड कॉल के जरिए फोन आया कि उन्हें लॉटरी में सोने के कंगन फंसे हैं और फ्रॉड ने अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसा कर युवती से लगभग 4. 7 लाख रुपए की ठगी कर ली। साइबर थाना के डीएसपी सद्दाम हुसैन मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
बहरहाल फ्रॉड कॉल के जरिए लोगों से ठगने का ये सिलसिला जारी है, ऐसे में जरूरत है सावधान रहे नहीं तो आधुनिकता के इस दौर में कौन कब इसका शिकार बन जाए ये कहां नहीं जासकता है।
            
            
                          
                          




