Bihar Budget 2025 : तेजस्वी यादव ने बजट को बताया हवा हवाई, कहा-कल बजट भाषण में हम एक-एक पोल खोलेंगे
                                    पटना न्यूज़ : तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार द्वारा पेश बजट को हवा हवाई बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है.बिहार में साक्षरता को कैसे अच्छा करेंगे, इसको लेकर बजट में कोई उपाय नहीं किया गया. प्रति व्यक्ति आय सबसे पीछे,पलायन में सबसे आगे है। इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। कल कारखाने खोलने की बात नहीं की गई।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नौकरी रोजगार की बात नहीं की गई।
किस तरह से पेपर लीक रोकेंगे, इस पर कोई बात नहीं की गई. कानून व्यवस्था पर कोई चर्चा नहीं की गई।
पुलिसकर्मियों की पिटाई हो रही है। लेकिन इस पर कुछ नहीं हो रहा है।
चीनी मिल जूट मिल बंद है। इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। तेजस्वी ने कहा कि बजट हवा हवाई है। यह पूरी तरीके से बेकार का बजट है। बिहार के हित में नहीं है. लोगों को बिहार की तरक्की से कोई चिंता नहीं है। कल के बजट भाषण में हम एक-एक पोल खोलेंगे। तेजस्वी ने कहा कि इस बजट के बाद बिहार की जनता का विश्वास उठ गया है। आने वाले चुनाव में इन लोगों को सबक सिखाएगी।
            
            
                          
                          




