Saharsa News : सहरसा-दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित बलुआहा पुल पर दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी

सहरसा-दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित बलुआहा पुल पर दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सुचना पर पुलिस शव को कब्जे मे लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा वार्ड 04 निवासी सोचेन यादव के 25 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार यादव के रुप में हुई है। इधर, सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। मृतक 6 भाई बहनों में तीसरे स्थान पर था। मृतक के पिता सोचेन यादव ने बताया कि उनका बेटा रविवार के शाम घर से निकला था और किसी दोस्त के शादी मे शामिल होने के लिए बाईक से बारात, जिले के डरहार थाना क्षेत्र गया था।
वहीं सोमवार को वह बारात से बाईक से लौट रहा था। इसी दौरान बाईक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने सीना और गाल पर दो गोली मार दी। घटना के बाद पहुंची महिषी थाना पुलिस ने युवक को महिषी के स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के जेब में मौजूद पेन कार्ड से उसकी पहचान की गई। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया ।घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। दिनदहाड़े बीच सड़क पर घटना को अंजाम देने के बाद लोगो में भय व्याप्त है।
परिजनों ने आशंका जताया है कि उसकी कुछ दिन पहले उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बहन का अपहरण किया गया। जिस मामले मे बहन को सकुशल पुलिस ने बरामदगी कर लिया और मुहल्ले के दो युवकों ने इस घटना को लेकर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इस बाबत महिषी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि मामले की हर पहुंलुओं की जाँच चल रही है। हालांकि घटना को अंजाम किसने और क्यों दिया इसका पता नहीं चल पाया है।