Motihari news : कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन सड़क निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास, लोगों में खुशी की लहर

मोतीहारी न्यूज : पूर्वी चम्पारण जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से जर्जर सड़कों के कायाकल्प होने की राह देख रहें लोगों के लिए खुशी की खबर है। आज कल्याणपुर के विधायक मनोज यादव द्वारा जर्जर आधा दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया है। जिसकी कुल लम्बाई 6 किमी किलोमीटर है और निर्माण पर करीब 6 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
बता दें की इस योजना के तहत नन्हकार से हरिजन टोली गोसाई वाड़ी तक, आंध्रा टोला स्कूल से आंध्रा टोला तक , चितरिया से मुसहर टोला , जगिरहा कोठी टोला रोड से पासवान रोली तक, पोखरा पंचायत के एनएच दिपऊ रोड से दक्षिणी टोला, बथना पंचायत के एनएच मदर डेयरी से कानू टोला तक सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाना है।
शिलान्यास के दौरान विधायक मनोज यादव ने बताया कि जनहित एवं विकास हित में सड़कों का निर्माण अत्यंत ही जरूरी था। तेजस्वी यादव जी के कार्यकाल में ही इन सड़कों सहित क्षेत्र की अन्य दर्जनों सड़क को बनाने के लिए प्रस्ताव पास हुआ था। उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है । आनेवाले दिनों में सभी सड़क चुस्त दुरुस्त होंगी। क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ रहे हैं। सड़कों के निर्माण से न केवल आवागमन में सहूलियत होती है बल्कि क्षेत्र के विकास का मार्ग भी प्रशस्त होता है।