आज की ताजा खबर

    Gaya news : 11 रात और 12 दिन की धार्मिक यात्रा 27 मार्च से बेतिया से होगी शुरू, यात्रियों को मिलेगी 33 फीसद की छूट

    आशीष कुमार 2025-03-02 13:35:56 राज्य

      गया न्यूज : भारतीय रेलवे की मिनीरत्न शाखा इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) भारत गौरव ट्रेन के तहत भक्तों को दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने जा रही है। 11 रात और 12 दिन की यह धार्मिक यात्रा 27 मार्च 2025 से बेतिया से शुरू होगी। विशेष ट्रेन में यात्रियों को 33% तक की छूट भी दी जा रही है। इसका लाभ हर वर्ग उठा सकता है। यह जानकारी आईआरसीटीसी गया के अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों को दी।

      • किन-किन तीर्थ स्थलों के होंगे दर्शन

      भारत गौरव ट्रेन श्रद्धालुओं को तिरुपति (श्री बालाजी मंदिर), रामेश्वरम (श्री रामनाथस्वामी मंदिर), मदुरै (मीनाक्षी अम्मन मंदिर), कन्याकुमारी (कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद रॉक) और श्रीशैलम (मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग) के दर्शन कराएगी। यात्रा 7 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी। यात्रा में मल्लिकार्जुन खासा महत्वपूर्ण है। इस बार इसे विशेष रूप से जोड़ा गया है।

      • किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन 

      यात्रा के दौरान ट्रेन सगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बक्सर और पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी, जहां से यात्री सवार हो सकते हैं।


    ऐसी ही खबर

    Blog Archive