आज की ताजा खबर

    Tejaswi yadav : तेजस्वी ने बिजली, आरक्षण, किसानों और भूमिहीनों के मुद्दे पर सरकार को घेरा, बीजेपी आरक्षण चोर नहीं, आरक्षण खोर है

    अमित कुमार 2025-03-02 10:58:40 राज्य

      पटना न्यूज : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हर घर में 200 यूनिट मुफ्त बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली दी जानी चाहिए। 

      उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की गरीबों के प्रति उदासीनता बढ़ती जा रही है। तेजस्वी यादव ने सरकार से 5 लाख नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की, यह दावा करते हुए कि उनकी सरकार ने पहले ही नियुक्तियां दी थीं, लेकिन अब शेष लोगों को भी सरकार जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दे।

      उन्होंने पत्रकारों से कहा कि 94 लाख गरीब परिवारों को दो लाख रुपये प्रति परिवार देने की योजना कमजोर पड़ गई है, और सरकार को इसे तत्काल मजबूत करना चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने भूमिहीनों को जमीन देने की मांग भी उठाई। आरक्षण पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय सर्वे के बाद आरक्षण पर रोक लग गई है, जिससे 16 फीसदी आरक्षण का नुकसान हो रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि आरक्षण का दायरा 65 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी किया जाए और उसे संविधान की 9 वीं अनुसूची में डाला जाए। 

      भाजपा पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि "बीजेपी आरक्षण चोर नहीं, आरक्षण खोर है", और उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने बढ़े हुए आरक्षण को लागू होने से रोक दिया। इसके अलावा, उन्होंने NDA के सहयोगी दलों के साथ भाजपा के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि AIADMK, शिवसेना और जदयू के साथ भाजपा ने जो किया, वह सबके सामने है।

      तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि 4 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में उनका दल सरकार की पोल तथ्यों के आधार पर खोलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अब पीएम 300 दिन नहीं, पूरे 365 दिन मखाना खाएंगे और सत्तू घोलकर पिएंगे। अगर उन्हें सत्तू घोलना नहीं आता, तो लालू यादव उन्हें सिखा देंगे। हम गरीबों के अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे।


    ऐसी ही खबर

    Blog Archive