Motihari news : लंबे समय से सड़क बनने का इंतजार कर रहे थे स्थानीय लोग, कडरी महादलित टोला से कुदरकट तक बनेगी सड़क
                                    मोतिहारी न्यूज : पूर्वी चंपारण जिले के छौरादानो प्रखंड अंतर्गत बहुप्रतीक्षित सड़क एक एकडरी महादलित टोला से कुदरकट गांव तक के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। बता दे कि आज नरकटिया विधानसभा के विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ शमीम अहमद के द्वारा एकडरी महादलित टोला से कुदरकट गांव में सड़क निर्माण को लेकर आज शिलान्यास किया गया।
बता दे की वर्षों से एकडरी महादलित टोला से कुदरकट गॉव की सड़क जर्जर होने से यहां के लोगों को प्रखंड मुख्यालय से आने-जाने में काफी परेशानी होती थी जिसको लेकर वर्षों से इस सड़क के निर्माण की मांग स्थानीय लोगो के द्वारा किया जा रहा था।लोगों के मांग को प्रमुखता से देखते हुए नरकटिया विधायक डॉक्टर शमीम अहमद के द्वारा आज इस सड़क का शिलान्यास किया गया है।
शिलान्यास के क्रम में पूर्व मंत्री डॉ शमीम अहमद ने कहा कि बहुत दिनों से इस क्षेत्र की जनता की मांग थी कि इस सड़क का निर्माण कराया जाए इसके बाद आज इस सड़क के बनने का रास्ता साफ हो गया है और इसका शिलान्यास कर दिया गया है बहुत जल्द सड़क बनकर तैयार हो जाएगा जिससे आम अवाम को आने-जाने में सुविधा मिलेगी।
            
            
                          
                          




