Bihar Politics : पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी ? सीएम नीतीश के जन्मदिन पर तेजस्वी का हमला, बोले-'नया बिहार बनाना है'
                                    पटना न्यूज : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 74वां जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम पक्ष और विपक्ष के नेता बधाई दे रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी उनको जन्मदिन की मुबारकबाद दी है लेकिन उन्होंने सीएम पर तीखा तंज भी किया है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि बिहार में अब पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार नहीं चलेगी।
खटारा गाड़ी से एनडीए सरकार की तुलना
दरअसल बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने आदेश जारी किया है कि बिहार में अब 15 साल से पुरानी गाड़ियां नहीं चलेंगी। परिवहन विभाग के इसी आदेश को आधार बनाकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एनडीए की 20 साल पुरानी सरकार की तुलना 15 साल पुरानी खटारा गाड़ी से कर दी. साथ ही जनता से अपील करते हुए कहा कि इस खटारा सरकार को बदल दीजिए. नीतीश-BJP सरकार ने 𝟐𝟎 वर्षों में 2 पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया है।
खटारा सरकार क्यों चलेगी, तेजस्वी का हमला
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बिहार की एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं तो फिर 20 साल पुरानी खटारा सरकार क्यों चलेगी? नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 20 साल में नीतीश सरकार ने हर गोली, हर टोला और हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार ने 20 सालों में दो पीढ़ियों की जिंदगी को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने दावा किया है कि अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है, लिहाजा इस बदलना बहुत जरूरी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 20 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-एनडीए सरकार को हटाकर एक नई सोच, नए विजन वाली नौकरी-रोजगार और विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना और नया बिहार बनाना है.
            
            
                          
                          




