Bihar News : जदयू कार्यकर्ताओं ने 1101 लीटर दूध बांटकर मनाया सीएम नीतीश का जन्मदिन, बोले-अपने बेटे को राजनीति में लाएं सीएम
                                    पटना न्यूज : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है। इस मौके पर जदयू कार्यकर्ताओं ने गरीबों के बीच फल, मिठाई और 1101 लीटर दूध का वितरण किया। राजधानी पटना के राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की।
अपने बेटे निशांत कुमार को राजनीति में लाएं सीएम नीतीश
कार्यक्रम के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार से आग्रह किया कि वह अपने बेटे निशांत कुमार को राजनीति में लाएं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार को शिक्षित नेतृत्व की जरूरत है और जनता नौवीं फेल का नेतृत्व स्वीकार नहीं करेगी।
जदयू कार्यकर्ता ने कहा कि हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री जी अपने इंजीनियर बेटे को राजनीति में लेकर आएं। बिहार को योग्य नेतृत्व की जरूरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बेटा निशांत कुमार राजनीति से दूर रहते हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं की इस मांग ने एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार अपने बेटे को राजनीति में लाने पर क्या फैसला लेते हैं। फिलहाल जदयू कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन को बड़े उत्साह के साथ मनाया।
            
            
                          
                          




