आज की ताजा खबर

    Earthquake in Bihar : नेपाल का बागमती था भूकंप का केंद्र, प. बंगाल में भी महसूस किए गए झटके, पटना समेत बिहार के इन जिलों में डोली धरती

    BNP डेस्क 2025-02-28 08:47:11 राज्य

      बिहार न्यूज : बिहार में आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पटना, मुंगेर मोतिहारी सहित कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। फरवरी के अंतिम दिन की सुबह नेपाल में तेज भूकंप आया। जिसके झटके बिहार समेत कई इलाकों में महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई, और इसका केंद्र धरती के 10 किलोमीटर नीचे था। अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। नेपाल की भूकंपीय संवेदनशीलता को देखते हुए अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

      भूकंप के झटकों से नेपाल और बिहार के कई जिलों में दहशत फैल गई। राजधानी पटना समेत अन्य इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भूकंप के वीडियो और अनुभव साझा किए।

      जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल के बागमती में था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी समेत कई अन्य इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप स्थानीय समयानुसार तड़के 2:36 बजे आया। इसके झटके भारत के साथ-साथ तिब्बत और चीन के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए।

      मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप का दूसरा झटका सुबह 2:51 बजे महसूस किए गए हैं। नेपाल के सिंधुपालचौक जिले के भैरवकुंड में 6.1 तीव्रता का एक और भूकंप दर्ज किया गया। इसके झटके नेपाल के पूर्वी और मध्य भागों में बसे लोगों ने महसूस किए।

      नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, आज सुबह करीब 5:14 बजे पाकिस्तान में भी 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। नेपाल और आसपास के इलाकों में बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों के कारण लोग सतर्क हो गए हैं। प्रशासन ने एहतियात बरतने की सलाह दी है।


    ऐसी ही खबर

    Blog Archive