Bihar News : विपक्ष के हंगामे के बीच बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आगाज, हाथों में हथकड़ी लगाकर पहुंचे लेफ्ट के विधायक?
                                    पटना न्यूज : बिहार विधानमंडल बजट सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। वाम दल के विधायकों ने विधानसभा के बाहर भारी हंगामा किया। लेफ्ट के विधायक हाथों में हथकड़ी लगाकर विधानसभा पहुंचे और सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इन विधायकों का कहना है कि अमेरिका से भारत जा रहे लोगों को हाथों में हथकड़ी डालकर भेजा जा रहा है और हमारे देश के प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं, जो निंदनीय है। हम चाहते हैं कि बिहार सरकार बिहार विधान मंडल के दोनों सत्रों से निंदा प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजें।
बता दें कि राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही शुक्रवार को बिहार विधान मंडल के बजट सत्र की शुरुआत हो गयी. इस बार करीब एक महीने तक चलाने वाले सत्र में हंगामे के प्रबल आसार पहले दिन से दिखने लगे हैं। बजट सत्र की शुरुआत से पहले ही लेफ्ट के विधायकों ने विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। वाम दल के विधाय हाथों में हथकड़ी लगाकर विधानसभा पहुंचे और भारत सरकार की नीतियों को जोरदार विरोध किया। राष्ट्रगान के बाद विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव का संबोधन शुरू हुआ. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बजट सत्र मुख्य रूप से राज्य की वित्तीय स्थिति, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं विकास संबंधित विषयों पर केंद्रित रहेगा.
            
            
                          
                          




