आज की ताजा खबर

    Saharsa News : घरेलू विवाद में महिला ने खाया जहर, निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

    रितेश हन्नी 2025-02-27 08:47:39 राज्य

      सहरसा न्यूज : खबर सहरसा से है। जिले के बनगांव थाना इलाके के चैनपुर गांव में एक महिला ने घरेलू विवाद में जहर खा लिया। निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान मौत हो गयी। हालांकि पुलिस शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। मृतका की पहचान बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर वार्ड 14 निवासी अजय कुमार झा की 27 वर्षीय पत्नी सपना झा उर्फ राणा के रूप में हुई है। मृतका को चार संतान है, जिसमें एक 6 साल की बेटी, दूसरा 5 साल बेटा, 4 साल बेटी 3 साल बेटा शामिल है। 

      मृतका के पति प्राइवेट टीचर है। पति ने बताया कि सुबह आठ बजे उठी और हमने कहा कि जल्दी उठा कीजिये। इसके बाद कोई बात नहीं और फिर हम गांव में बांस काटने के निकल गए। दोपहर बाद घर लौटे, इसी दौरान उसने जहर खा लिया था। जिसके बाद अस्पताल ले जाने की कई बार कोशिश किया, लेकिन नहीं गयी। ऐसे में गांव के हीं निजी किलनिक में इलाज करवाया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद घटना की सूचना बनगांव पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


    ऐसी ही खबर

    Blog Archive