Saharsa raod accident : कटघरानुमा दुकान के पास चापाकाल पर कपड़ा साफ कर रहीं थी महिलाएं, चालक स्कॉर्पियो छोड़कर फरार
                                    सहरसा न्यूज : खबर सहरसा से है। जहाँ तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो ने कटघरानुमा दुकान को तोड़ते हुए तीन महिलाओं को रौंद दिया, जिससे तीनों घायल हो गईं। एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना सदर थाना क्षेत्र के नरियार रोड की है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के नरियार रोड में एक तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पहले एक कटघरा नुमा दुकान से टकराई और फिर पास में हीं चापाकल पर कपड़ा साफकर रही तीन महिलाओं को रौंद दिया। घटना के बाद इलाके अफरा तफरी मच गई। वहीं घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आनन फानन सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। घायलों में 55 वर्षीय नाजमा बेगम, 38 वर्षीय बीबी रौशन खातून और 27 वर्षीय संजीदा खातून शामिल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस स्कॉर्पियो जप्त कर थाने ले गई और आगे की कारवाई में जुट गई है। पुलिस गाड़ी पर अंकित रजिस्ट्रेशन नम्बर से गाड़ी के मालिक को चिन्हित करने में जुटी हुई है। फिलहाल सभी जख्मियों का इलाज चल रहा है।
            
            
                          
                          




