Bihar news : मृतका रह चुकी है वार्ड सदस्य, रिश्तेदारों से चल रहा है जमीनी विवाद, तीन साल पहले पति पर हो चुका है जानलेवा हमला
                                    गया न्यूज : गया जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के नयकाडीह गांव में डायन का आरोप लगाकर दिनदहाड़े महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। घटना सोमवार की है।मृतक महिला की पहचान तेतरी देवी के रूप में की गई है।गांव के समीप खेत के बधार में हत्या कर शव को फेंका गया था।महिला की हत्या की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।वहीं मृतक के परिजनो का रो–रो कर बुरा हाल है।
मृतक की बेटी शिला कुमारी ने बताया कि उसका गोतिया से जमीनी विवाद चल रहा था और वे लोग हमेशा डायन कहकर प्रताड़ित किया करता था। इसी जमीनी विवाद में 2021 में मृतक के पति पर भी जानलेवा हमला हुआ था। उसके बाद से स्थानीय थाना में कई बार जान से मारने की धमकी को लेकर आवेदन दिया गया था लेकिन थाना पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।जिसके बाद आज हत्या की घटना हुई है। घटनास्थल पर पहुंचे इमामगंज एसडीपीओ अमीत कुमार ने बताया कि किसी तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की घटना कारित की गई है।घटना के बाद मैगरा थाना पुलिस और भदवर थाना पुलिस बल मौके पर पहुंची।प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि जमीनी विवाद और डायन कहकर प्रताड़ित किया जाता है।आस पास और परिजनो से पूछताछ की जा रही है।घटनास्थल पर एफएसएल की टीम बुलाकर वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है।मृतक के परिजनो के द्वारा जिसपर आरोप लगाया गया है वह फरार है।बताया जा रहा है मृतक के परिजनो के द्वारा इसकी शिकायत पूर्व में थाना में की गई थी।जिसकी जांच की जा रही है।अगर इसमें थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आएगी तो कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी।फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है
            
            
                          
                          




