Bihar news : पिता से 5 लाख की मांगी फिरौती, नहीं देने पर बेटी को कोलकाता के देह व्यापार की मंडी में बेच देने की दी धमकी
                                    मोतीहारी न्यूज : मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र से अपहरण का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है चिरैया के एक युवती का अपहरण कर लिया गया है। पीड़ित पिता ने सुजीत कुमार जयसवाल सहित अन्य पर अपहरण का आरोप लगाया है। वहीं पीड़ित पिता ने मोतिहारी एसपी को जनता दरबार में आवेदन देकर नया की गुहार लगाई है।
पीड़िता के पिता चुनचुन सहनी ने बताया कि उनकी बेटी शाम को शौच के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया। पिता जब आरोपी के घर पहुंचे, तो उसके परिवार ने पहले 5 दिन में लड़की को वापस करने का आश्वासन दिया। बाद में 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर दी। साथ ही धमकी दी कि पैसे नहीं देने पर लड़की को कोलकाता में देह व्यापार के लिए बेच देंगे। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। लड़की की बरामदगी के लिए
            
            
                          
                          




