Bihar Politics : 'चार गुटों में बंटी है बीजेपी', तेजस्वी ने BJP पर जमकर साधा निशाना, सीएम नीतीश पर भी बरसे

पटना न्यूज: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीजेपी और एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की तुलना खटारा गाड़ी से की है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार 15 साल में खराब होती है। लेकिन नीतिश सरकार को बिहार में काम करने के लिए 20 साल मौके मिले लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।
नीतीश सरकार की हालत खराब
जिस प्रकार से खटारा गाड़ी धुआं छोड़ने लगता है, खराब हो जाता है। उसी प्रकार इस सरकार की भी हालत खराब हो गई है। इसके अलावा उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आरके सिंह द्वारा अपनी पार्टी के नेताओं पर उठाए गए सवाल पर भी चुटकी ली और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बीच में कई गुट है जिसके कारण आरके सिंह आरा में चुनाव हार गए और अब वह अपनी पार्टी के नेताओं पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
बीजेपी में चार गुट, नीतीश कुमार पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने कहा कि “बीजेपी का सिर्फ एक ही मकसद है –सरकार में बने रहना, चाहे जनता का भला हो या न हो। तेजस्वी ने बिहार में बीजेपी की स्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि “यहां एक नहीं, बल्कि चार गुट बन चुके हैं। जमीनी स्तर पर तालमेल पूरी तरह खत्म हो चुका है।
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि “जब गाड़ी पुरानी हो जाती है, तो धुआं छोड़ने लगती है और प्रदूषण फैलाती है। अब जनता भी देख रही है कि किसने उसके साथ विश्वासघात किया है। तेजस्वी ने 2020 के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि “हम लोग जीत चुके थे, लेकिन हेराफेरी की गई, फिर भी अंतर बहुत कम था। बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है।