आज की ताजा खबर
        Motihari road accident : महाकुंभ से मोतिहारी लौट रहे तीर्थयात्रियों की डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, सभी घायल अस्पताल में भर्ती
                    प्रतिक कुमार सिंह
                    2025-02-21 05:16:29
                    राज्य 
                    
                    
                    
                  
                  
                  
                  
                  
                                      
                                    मोतीहारी न्यूज : महाकुंभ से मोतिहारी लौट रहे तीर्थयात्रियों की डबल डेकर बस गाजीपुर के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को आनन- फानन स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। घायल सभी तीर्थयात्री मोतिहारी के रहने वाले हैं। घायल यात्रियों को इलाज के बाद 20 फरवरी की रात दूसरी बस से मोतिहारी भेजा गया। यात्रियों ने बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसका लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।
            
            
                          
                          




