Begusrai road accident : साइकिल से पुत्री से मिलने जाने के क्रम में वाहन ने ठोकर मारा, हादसे के बाद चालक वाहन के साथ फरार

भगवानपुर (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवारीपुर हनुमान चौक के पास मोख्तियारपुर जाने वाली पथ पर सड़क दुर्घटना में साइकिल सवाल एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं शव गांव आते ही शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक व्यक्ति की पहचान तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत बसही गांव निवासी रामबालक महतों के करीब 55 वर्षीय पुत्र सुरेश महतों के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक सुरेश महतों साइकिल से गुरुवार को अहले सुबह मंसूरचक प्रखंड के आगापुर अपनी पुत्री के यहां जाने के क्रम में हनुमान चौक के पास मोख्तियारपुर जाने वाली पथ पर अज्ञात बाइक सवार ठोकर मार दिया। जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तत्पश्चात स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। ऊक्त घटना के बाद मृतक की पत्नी माला देवी सहित उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं मृतक के वृद्ध पिता रामबालक महतों भी अपने पुत्र शोक में व्याकुल दिखे। परिजनों के चीख व चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक अपने पीछे विधवा पत्नी सहित दो पुत्र व दो पुत्री छोड़ गए। वहीं इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी, सरपंच प्रतिनिधि मो0 बसर, युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा सहित दर्जनों लोगों ने मृतक के घर पहुंच कर ऊक्त घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया। साथ ही प्रशासन से पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता देने की मांग किया।