आज की ताजा खबर

    BPSC 70th Mains Date : प्रदर्शन के बीच BPSC 70वीं मेंस परीक्षा की तिथि घोषित, खान सर बोले-BPSC इतनी डरी हुई क्यों है

    BNP डेस्क 2025-02-19 10:10:07 राज्य

      पटना न्यूज : BPSC 70 वीं पीटी परीक्षा री एग्जाम की मांग को लेकर लगातार पिछले दो महीने से प्रदर्शन जारी है। इस बीच आयोग की ओर से बुधवार को मुख्य लिखित परीक्षा (मेंस) की तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन पटना में 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच किया जाएगा. आयोग के इस फैसले से प्रदर्शनकारी छात्रों में आक्रोश और बढ़ गया है, जो पहले पीटी परीक्षा के कथित अनियमितताओं के कारण इसे रद्द कराने की मांग कर रहे हैं.

      25 अप्रैल से मेंस परीक्षा

      BPSC ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि 70वीं मेंस परीक्षा 25 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक पटना के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी. आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर प्रीलिम्स के सफल अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. 21 जनवरी को प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ था जिसमें 21581 अभ्यर्थी सफल हुए थे. यही सफल अभ्यर्थी मेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.


      कब से कब तक करें आवेदन, किस दिन कौन सी परीक्षा 

      बीपीएससी ने बताया है कि 21 फरवरी से सफल अभ्यर्थी मेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 17 मार्च है. आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील किया है कि फॉर्म भरते समय सभी मांगी गई जानकारी को भरने के बाद अच्छे से एक बार पढ़ ले. अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर ले कि फॉर्म भरने में कहीं कोई त्रुटि नहीं रही है. उसके बाद ही फाइनल सबमिट बटन को क्लिक करें.

       बीपीएससी ने बताया है कि मेंस परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी जिसमें 25 अप्रैल को दो पाली में परीक्षा है. प्रथम पाली में सामान्य हिंदी और द्वितीय पाली में निबंध की परीक्षा है. 26 अप्रैल को एक पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र की परीक्षा है और 28 अप्रैल को भी एक पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र की परीक्षा है.

      गर्दनीबाग में प्रदर्शन तेज, खान सर बोले-BPSC इतनी डरी क्यों 

      प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने मोइनुल हक स्टेडियम के पास 40 बसों की व्यवस्था की है. जिससे छात्रों को गर्दनीबाग भेजा जाएगा. आंदोलनकारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक री-एग्जाम की घोषणा नहीं होती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. उधर लोकप्रिय शिक्षक खान सर भी छात्रों के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने कहा कि BPSC इतनी डरी हुई क्यों है? सिर्फ तीन दिनों में आयोग ने तीन नोटिस जारी कर दिए।

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive