आज की ताजा खबर
        Katihar News : हमरा से बड़का कौन..देसी पिस्टल लहराना पड़ा महंगा, पुलिस ने दो युवक को किया गिरफ्तार
                    रतन कुमार 
                    2025-02-19 08:28:36
                    राज्य 
                    
                    
                    
                  
                  
                  
                  
                  
                                      
                                    कटिहार न्यूज : हमरा से बड़का कौन.. भोजपुरी गाना की इसी बोल पर देसी पिस्टल लहराना मोहम्मद मुस्तकीम को भारी पड़ गया। कटिहार रोशना थाना क्षेत्र में यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई और सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराने मामले में दो युवक को गिरफ्तार किया है।
![]()
पुलिस को अपने सोर्सेज के आधार पर पता चला कि मोहम्मद मुस्तकीम अपने दो और साथियों के साथ मोटरसाइकिल से मनिहारी से लाभा लौट रहा है तो पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार मोहम्मद मुस्तकीम और उसके साथी ज्योतिष पासवान को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक और आरोपी युवक फरार हो गया। पुलिस ने एक बंदूक, एक मोबाइल और अपाचे मोटरसाइकिल के साथ फिलहाल दोनों युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
            
            
 
                          
                          




