आज की ताजा खबर

    Bihar News : भागलपुर में NIA की छापेमारी से हड़कंप, इलाके में मची खलबली, पाकिस्तान कनेक्शन आ रहा सामने...

    अभिषेक आनंद 2025-02-19 08:17:14 राज्य

      भागलपुर न्यूज : भागलपुर में एनआईए की छापेमारी हुई है। नकली नोटों और पाकिस्तान कनेक्शन मामले में एनआईए ने रेड मारी है। इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 3 स्थित बड़ी मस्जिद के पास नजरे सद्दाम के घर को एनआइए ने खंगाला है. 4- 5 घण्टे तक टीम ने भागलपुर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। 

      मोतिहारी से पिछले साल गिरफ्तार हुए आरोपी के घर पर छापेमारी हुई है. नजरे सद्दाम जाली नोट के साथ सितंबर में गिरफ्तार हुआ था। उसके निशानदेही पर उसका सहयोगी कश्मीर से गिरफ्तार हुआ था। आज एनआईए की टीम को कई दस्तावेज और मोबाइल फ़ोन मिले। एनआईए की चार सदस्यीय टीम रेड कर रही थी। 


      NIA ने नजरे सद्दाम के घर को खंगाला, पाकिस्तान कनेक्शन भी 

      मोतिहारी से नकली नोटों के साथ गिरफ्तार तीन अपराधियों मे एक भागलपुर का रहने वाला नजरे सद्दाम भी शामिल था. उसकी निशानदेही पर विशेष टीम ने भागलपुर में छापेमारी की है. एनआइए की टीम नकली नोटों और पाकिस्तान कनेक्शन को खंगाल रही है.ऐसा बताया जा रहा था कि नकली नोटों के मामले के तार पाकिस्तान से भी जुड़े हैं. खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान कनेक्शन की जांच कर रही है. साथ ही अन्य धंधेबाजों की तलाश मे देश के अन्य हिस्सों मे तलाश की जा रही है.

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive