Bihar Politics : जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे पकड़ीदयाल, कहा-सरकार बनाना नहीं, व्यवस्था परिवर्तन हमारा लक्ष्य
                                    मोतिहारी न्यूज : अपने जनसंपर्क यात्रा के दूसरे दिन जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष पकड़ीदयाल पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच खुलकर अपनी पार्टी की विचारधारा साझा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल सरकार बनाना नहीं, बल्कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन लाना है।
कब तक जनता राजद, जदयू, बीजेपी से ठगी जाती रहेगी
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीते 40 वर्षों से बिहार की जनता को विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा ठगा जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर राज्य में विकास हुआ है, तो वह धरातल पर क्यों नहीं दिखता? उन्होंने कहा कि बिहार आज भी वहीं खड़ा है, जहां 40 साल पहले था। जो नेता विकास का ढिंढोरा पीटते हैं, वे बताएं कि विकास कहां हुआ।
![]()
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाकर उन्हें जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य किसी पार्टी का विरोध करना नहीं है, बल्कि जनता की समस्याओं का समाधान करना है। आखिर कब तक बिहार की जनता राजद, जदयू और बीजेपी से ठगी जाती रहेगी?
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अगर जनता उन्हें चुनकर सरकार बनाती है, तो वे जश्न नहीं मनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम तब जश्न मनाएंगे, जब कोई नागरिक कहेगा कि अंचल कार्यालय में बिना रिश्वत दिए दाखिल-खारिज हो गया, जब कोई मरीज पीएचसी में बेहतर इलाज पाकर संतुष्ट होगा। हमारा असली उत्सव तभी होगा, जब जनता को उनका अधिकार बिना किसी बाधा के मिलेगा
            
            
 
                          
                          




