Bihar News : पागल कुत्ते का आतंक, 19 लोगों को काटकर किया जख्मी, खौफ में लोग
                                    सुपौल न्यूज : राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में पागल कुत्ते के आतंक से लोगों में खौफ का आलम है। कुत्ते ने डेढ़ दर्जन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है। सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल राघोपुर में किया गया है। बताया गया कि देर रात जब लोग सिमराही बाजार में अपने काम में व्यस्त थे तभी एक कुत्ता अचानक घूम घूमकर 19 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। जिसके बाद अफरातफरी मच गई।
![]()
बताया जा रहा है कि घायलों में एक महिला असम की रहने वाली भी है, जो संगम में डुबकी लगाकर वापस लौट रही थी। कहा गया कि किसी कार्य से वो सिमराही बाजार में गाड़ी से उतरकर समान खरीद रही थी। इसी बीच उसे कुत्ते ने काट लिया। हालांकि सभी जख्मी लोगों को स्थानीय लोगों ने राघोपुर रेफरल अस्पताल में इलाज करवाया। इधर इस घटना के बाद लोगों में दहशत का आलम है। लोगों ने प्रशासन से इस दिशा में समुचित पहल की मांग की है।
            
            
 
                          
                          




