आज की ताजा खबर
        Motihari News : IOCL पाइपलाइन में सेंध लगाकर डीजल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, बंगाल के एक और उत्तर प्रदेश के दो पेशेवर चोर गिरफ्तार
                    प्रतिक कुमार सिंह
                    2025-02-18 13:17:11
                    राज्य 
                    
                    
                    
                  
                  
                  
                  
                  
                                      
                                    मोतीहारी न्यूज : मोतीहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने IOCL पाइपलाइन में सेंध लगाकर डीजल चोरी करने वाले अंतरराज्यी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरोह में शामिल 3 पेशेवर चोरों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक तेल टैंकर और डीजल चोरी करने वाले उपकरण के साथ मादक पदार्थ भी बरामद किया है। गिरफ्तार चोरों में एक पश्चिम बंगाल का और दो चोर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पूछताछ के दौरान पुलिस ने यह खुलासा किया है कि गिरफ्तार पेशेवर चोर देश के कई अलग-अलग राज्यों में घूम घूम कर आइओसीएल के पाइप लाइन में सेंध मारकर चोरी की घटना को अंजाम देता था और सरकारी राजस्व को भारी क्षति पहुंचाता था।
गिरोह के मास्टरमाइंड पल्सर नक्शर पर देश के कई राज्यों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।
            
            
                          
                          




