Patna Encounter : पटना में एनकाउंटर पर गरजे तेजस्वी यादव, कहा-बिहार में अपराधी बेखौफ, डेली 200 राउंड गोलियां चल रही

Bihar News : बिहार की राजधानी पटना का वीआईपी इलाका कंकड़बाग मंगलवार को गोलियों की आवाज से गूंजता रहा. पुलिस और बदमाशों के बीच रामलखन पथ पर जमकर फायरिंग हुई. एनकाउंटर के बाद आखिरकार पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। डेली 200 राउंड गोलियां चल रही है।
पटना में एनकाउंटर पर बोले तेजस्वी यादव
पटना के कंकड़बाग स्थित राम लखन पथ में अपराधी और पुलिस के बीच हुई भिड़ंत को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हर दिन 200 राउंड से अधिक गोलियां चल रही हैं। अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। पटना में अन्य जिलों में हर दिन इस तरह की घटना सामने आ रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के थाना में लोगों की पिटाई होती है। मौत हो जा रही है। लेकिन सुबह के मुख्यमंत्री को इन सब घटना से कोई मतलब नहीं है। अधिकारी जो लिख कर देते हैं मुख्यमंत्री वही बोलते हैं।
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना का वीआईपी इलाका कंकड़बाग मंगलवार को गोलियों की आवाज से गूंजता रहा. पुलिस और बदमाशों के बीच रामलखन पथ पर जमकर फायरिंग हुई. एनकाउंटर के बाद आखिरकार पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश एक घर के अंदर घुस गए थे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे। जहां करीब दो घंटे तक बिहार पुलिस की STF के कमांडोज ने उन्हें घेरे रखा. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई. आखिर में बदमाशों को पुलिस के सामने सरेंडर करना पड़ा है. पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एनकाउंटर खत्म होने के बाद पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि चार राउंड फायरिंग हुई है और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.