आज की ताजा खबर

    Patna Encounter : पटना एनकाउंटर में बड़ा खुलासा, पकड़े गए ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले चार अपराधी, SSP के नेतृत्व में STF और कमांडो की बड़ी कार्रवाई

    अमित कुमार 2025-02-18 12:42:59 राज्य

      पटना न्यूज : पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ में मंगलवार दोपहर को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की घटना घटी। पुलिस पर फायरिंग करते हुए अपराधियों ने एक मकान में घुसने की कोशिश की थी, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और ऑपरेशन के दौरान चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में दो घंटे के ऑपरेशन के बाद सभी अपराधी हथियारों के साथ पकड़े गए।

      दो घंटे के ऑपरेशन के बाद चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

      सूचना मिलने के बाद पटना के एसएसपी अवकाश कुमार और सदर एएसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने पहले दो थानों की पुलिस भेजी, फिर चार और बाद में दस थानों की पुलिस को घटनास्थल पर तैनात किया। एसटीएफ और ब्लैक वर्दीधारी कमांडो भी मौके पर पहुंचे।


      पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों की संख्या चार है। इन अपराधियों को एक मकान में छिपे हुए पाया गया, जिसका मालिक धर्मेंद्र कुमार है। पुलिस ने बताया कि मकान मालिक ने ही अपराधियों को बुलाया था और वही फायरिंग की घटना का कारण बना। इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी या नागरिक के घायल होने की सूचना नहीं है।

      घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा और अफवाहों से बचने की अपील की है। फिलहाल, पुलिस का ऑपरेशन समाप्त हो चुका है और स्थिति अब नियंत्रण में है। पुलिस इस मुठभेड़ में शामिल अपराधियों से पूछताछ कर रही है और इस मामले में जल्द ही विस्तृत जानकारी जारी करने की उम्मीद है।

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive