आज की ताजा खबर

    Bihar Politics : तेजस्वी की सरकार बनने पर ये होगा पहला काम, मनोज झा ने कर दिया ऐलान, जगदानंद सिंह पर भी बड़ा खुलासा

    अमित कुमार 2025-02-18 10:37:17 राज्य

      पटना न्यूज : तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर RJD के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पटना के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की यात्रा आखिरी चरण में है. यात्रा के दौरान उन्होंने जो सबसे बड़ी घोषणा की है वो माई-बहन मान योजना है. इसमें महिलाओं को ढाई हजार रुपये हर महीने मिलेंगे. यह महिलाओं के सम्मान के लिए बड़ी योजना है. इसके साथ ही बिजली की दरों में कटौती की जाएगी. तेजस्वी ने घोषणा की है कि बिहार में 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे. आरजेडी की सरकार बनने पर 1500 रुपये महीने विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन दी जाएगी.

      जगदानंद सिंह के बारे में किया खुलासा

       इस दौरान उन्होंने नाराज चल रहे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बारे में खुलासा किया. जगदानंद सिंह के पार्टी कार्यालय नहीं आने पर आज राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह नाराज नहीं हैं। वह पार्टी के लिए हमेशा काम करते हैं। लालू प्रसाद यादव के वह सच्चे सिपाही हैं। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में कई क्रांतिकारी बदलाव पार्टी के अंदर हुआ है। और आने वाले समय में भी होगा। वह कुछ दिनों के अंदर फिर हमारे साथ होंगे।


      तेजस्वी की सरकार बनने पर क्या होगा पहला काम

      तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पटना पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि तेजस्वी यादव अपनी यात्रा के आखिरी चरण में हैं। नालंदा, नवादा और पटना में तेजस्वी यादव अपना कार्यक्रम समाप्त करेंगे। तेजस्वी यादव कि इस यात्रा में पता चला है कि बिहार में कितनी गरीबी बढ़ी है। जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर हर समुदाय की महिलाओं को माई-बहिन मान योजना के माध्यम से ₹2500 पेंशन देंगे। यह महिलाओं के सम्मान के लिए बड़ी योजना है. वहीं आरजेडी की सरकार बनने पर 1500 रुपये महीने विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन दी जाएगी.

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive