Bihar Crime : बिहार में अपराधी बेखौफ, घर में घुसकर पिता-पुत्र को मारी गोली, इलाके में दहशत का माहौल

सहरसा न्यूज : खबर सहरसा से है। जहां जिले में अपराधी इन दिनों बेखौफ हैं। बेखौफ होकर अपराधी रोज नए-नए वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे देते हैं। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा बायपास का है। जहां एक घर में सोमवार की मध्य रात्रि लूटपाट के उद्देश्य से घुसे अपराधियों ने विरोध करने पर गृहस्वामी पिता-पुत्र को गोली मारकर जख्मी कर दिया। दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
पिता और पुत्र को मारी गोली, जख्मी
जख्मी पुत्र सुंदर कुमार ने बताया कि वह, पिता छोटे लाल यादव और बहन खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोए थे। मेरी मां अपने मायके गई हुई है। इसी दौरान लगभग 12-1 बजे रात में खटखट की आवाज सुनाई दी तो बहन ने मुझे आवाज दिया। मैं जैसे ही उठकर गेट खोला चार की संख्या में अपराधी घुसा और बोला-हल्ला मत करो जो है दे दो। मैने विरोध कर हल्ला मचाया तो पापा भी बाहर निकले। हम लोग उसको पकड़ने का प्रयास किए तो बाहर में खड़े दो अपराधियों ने गोली चला दी। जिसमें एक गोली मेरे पिता के पैर में लगी और दूसरा गोली मेरे सीने में लगा है। जिसके बाद सभी अपराधी भाग गए।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, सदर एसडीपीओ क्या बोले
जख्मी छोटेलाल यादव ने बताया कि वह अपने कमरे में सोए थे। देर रात हल्ला की आवाज सुनाई दी तो वह कमरे से बाहर निकला तो देखा कि उसके पुत्र और चार-पांच युवक में कहासुनी हो रहा था। मेरे पुत्र ने एक को पकड़ रखा था, जिसे अन्य युवक उसके कब्जे से उसको छुड़वाने में लगा था। वह भी पकड़ने का प्रयास किया तो गोली चला दी। जो गोली जांघ में लगी। जिसके बाद मेरे पुत्र ने फिर एक को पकड़ने का प्रयास किया तो दूसरे युवक ने गोली चला दी। जो उसके छाती और पेट के बीच में लगा।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और घटना की जानकारी ली थी। इस बाबत सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। अपराधी लूटपाट के लिए आए थे या कोई और विवाद है। अनुसंधान किया जा रहा है। हालांकि घर में लूट नहीं हुई है, छानबीन चल रही है। उसके बाद ही सही और स्पष्ट कारण सामने आएगा। दोनों जख्मी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।