Patna News : CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के सामने अचानक आई कार, अधिकारियों के हाथ-पांव फूले

पटना न्यूज : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में आज एक बड़ी चूक देखने को मिली है। अचानक काफिले के बीच में एक गाड़ी आ गई, जिसकी वजह से मुख्यमंत्री के कारकेड को रोकना पड़ा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के बीच गाड़ी आने से हड़कंप मचा गया. सुरक्षा में तैनात जवानों और अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे. हालांकि जल्दी जल्दी गाड़ी को बाहर निकाला गया.
CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, काफिले के सामने अचानक आई कार
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के सिलसिले में कैमूर जा रहे थे। नीतीश कुमार का काफिला जैसे मुख्यमंत्री आवास से पटना हवाई अड्डा के लिए कैमूर रवाना होने के लिए निकला वैसे ही आगे जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में सामने एक गाड़ी आती दिखी. पटना चिड़ियाघर के पास उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक कार आ गई। इस वजह से सीएम का काफिला रुक गया। हालांकि इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला धीरे हो गया उसके बाद पुलिस ने उस गाड़ी को साइड कराया.
इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि पहले से तैयारी क्यों नहीं की गई? सीएम के काफिले के रास्ते में दूसरी गाड़ी कैसे आ गई? आखिर वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी द्वारा पहले से इस चीज का ध्यान क्यों नहीं रखा गया? आखिर सीएम का काफिला जब गुजर रहा था तो फिर अचानक से कोई कार बीच में कैसे आ गया ? जबकि अमूमन एक मंत्री का भी काफिला गुजरता है तो कुछ देर के लिए आम लोगों को रोक दिया जाता है। जब बात मुख्यमंत्री कि हो तो इनकी सुरक्षा का लेयर काफी हाई होता है और छोटे से बड़े हर किसी को सीएम के मूवेमेंट के बारे में जानकारी दी जाती है और सीएम के निकलने से कुछ देर पहले ही उनके रूट को आम लोगों के लिए कुछ देर के बाद लिए बंद कर दिया जाता है। इस बीच यदि किसी आम लोगों की गाड़ी आती है तो यह खुद में एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।