आज की ताजा खबर

    Bihar News : लोन रिकवरी एजेंट घर आकर भद्दी-भद्दी गालियां देता है, जहर खाकर मर जाओ, वसूली एजेंट पर महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप

    अमरेश कुमार 2025-02-18 07:56:26 राज्य

      सुपौल न्यूज : घर की जरूरी आवश्यकताओं को पूरी करने के लिए भले ही सुलभ तरीके से लोग निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर कार्य कर लेते हैं। लेकिन लोन की राशि वसूली के दौरान लोगों को किस तरह की पीड़ा हो रही है इसकी बानगी देखने को मिला है। यह मामला बसंतपुर प्रखंड क़े भीमनगर पंचायत क़े वार्ड 11 का है। जहां एक सार्वजनिक स्थान पर स्थानीय महिलाओं ने प्राइवेट फाइनेंस बैंक क़े कर्मियों क़े खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की है।


      लोन रिकवरी एजेंट घर आकर भद्दी-भद्दी गालियां देता है 

      आक्रोशित महिलाओं ने प्राइवेट बैंक क़े लोन रिकवरी एजेंट क़े मनमानी के खिलाफ कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि मात्र आधार कार्ड लेकर लोन देने की बात कहकर एजेंट ने लोन तो दे दिया था। लेकिन बाद में लोन नहीं चुकाने क़े एवज़ में अनाप शनाप गाली गलौज करते हैं। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने यह भी कहा कि हमलोग विभिन्न माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लिये हैं. 


      लोन रिकवरी एजेंट घर में आकर रात को आठ बजे तक बैठते हैं और भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं और कहते हैं कि पैसा नहीं है तो जहर खाकर मर जाओ. जहर क़े पैसे नहीं हैं तो मैं पैसा देता हूं. इस प्रकार सभी महिलाओं क़े साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। लोन वसूली एजेंट के दबाव से परेशान महिलाओं ने गोलबंद होकर प्रदर्शन किया है। और सरकार से लोन माफ करने की गुहार लगाई है।

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive