आज की ताजा खबर

    Bihar News : बिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, लकड़ी दुकान की आड़ में पिता-पुत्र बनाता और बेचता था हथियार

    रितेश हन्नी 2025-02-18 06:28:35 राज्य

      सहरसा न्यूज : खबर सहरसा से है। जहां डरहार थाना इलाके के कटियाही गांव वार्ड 03 में लकड़ी दुकान की आड़ में हथियार का निर्माण करने का पुलिस ने खुलासा किया है। इसको लेकर सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डरहार थाना इलाके के कटियाही वार्ड नंबर 3 निवासी पूर्णानंद बढई अपने बेटे विकास कुमार के साथ लकड़ी की दुकान की आड़ में हथियार बनाने का काम करता है। 

      मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा 

      इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में डरहार पुलिस के साथ टीम बनाकर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि सक्रिय मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया। जहां से निर्मित हथियार और हथियार बनाने वाले औजार के साथ एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया. 


      वहीं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। छापामारी के दौरान अर्ध निर्मित बट 04, अर्ध निर्मित बैरल 04, रिटर्निंग जीविया 03, अधनिर्मित घोड़ा (ट्रिगर) 02, छेद करने वाला बीट 20 पीस, जिंदा कारतूस 09,खोखा 03, बैरल बनाने वाला पाईप 09, देसी कट्टा तीन, गुना करने वाला ड्रिल मशीन 01,बैरल के छेद करने वाला मशीन 01, लकड़ी में लाह करने वाला एक, आरी पत्ती 01,सरेस कागज, 02, बैरल काटने वाला ब्लेड 06, छेनी हथोड़ा, गुनिया समेत कल 26 प्रकार के सामग्रियों को जब्त किया गया है। 

      पिता-पुत्र दोनों मिलकर हथियार बनाने और बेचने का काम करते 

      डीएसपी आलोक कुमार ने कहा कि हथियार की सप्लाई सहरसा के आसपास के इलाकों में किया जाता था। वहीं गिरफ्तार हुआ युवक विकास कुमार पुन्नान बढ़ई का बेटा है। पुलिस के अनुसार पिता और पुत्र दोनों मिलकर हथियार बनाने और बेचने का काम किया करते है। पुलिस मिनी गन फैक्ट्री से जुड़े हुए सभी फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज को खंगाल रही है। इस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक वरुण कुमार एवं सशस्त्र पुलिस शामिल रहे।

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive