Begusrai news : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, काम करके घर वापसी के दौरान हुआ हादसा, परिजनों में कोहराम
                                    बेगूसराय न्यूज : बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के हेरपुर के पास की है। मृतक युवक की पहचान पटना जिले के माँरची थाना क्षेत्र के मालपुर गांव के रहने वाले स्वर्गीय रामाशीष सिंह का पुत्र सोनू सिंह के रूप में की गई है।
![]()
इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि सोनू कुमार पेशे से एमआर था। उन्होंने बताया है कि मोकामा से एमआर का ˈव़िज़िट कर के वापस बेगूसराय आ रहा था। तभी हेरपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जबरदस्त धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल पर ही सोनू कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने रिफाइनरी थाना पुलिस को दी। मौके पर रिफाइनरी थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
            
            
 
                          
                          




