Bihar News : महिला को मौत के मुंह से खींच लाया RPF जवान, ट्रेन से उतरते वक्त फिसला पैर, घटना CCTV में कैद
                                    गया न्यूज : गया जंक्शन पर चलती ट्रेन से एक महिला उतरने लगी, तभी अनियंत्रित होकर ट्रेन और प्लेटफार्म के गैप में जाने लगी। तभी वहां पर मौजूद एक यात्री और आरपीएफ जवान ने खींचकर महिला को बाहर निकाला। हालांकि महिला की जान बच गई है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
दरअसल गया जंक्शन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला प्लेटफार्म पर गिर गई और ट्रेन और प्लेटफार्म के गैप में जाने लगी..तभी एक यात्री और वहां पर मौजूद आरपीएफ जवान ने उसे खींचकर बाहर निकाला, तब जाकर उस महिला की जान बच गई। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
चलती ट्रेन से उतरते वक्त ट्रैक और प्लेटफार्म के बीच में गिरी महिला
महिला की पहचान जहानाबाद जिले के रहने वाली स्वर्गीय विपिन कुमार की पत्नी बबीता कुमारी के रूप में हुई है. वह जहानाबाद जिले के रहने वाली है और वह गया जंक्शन से जहानाबाद जाने वाली ट्रेन पकड़ कर जा रही थी तभी वह महिला गलत ट्रेन पर चढ़ गई. जैसी ही ट्रेन गया जंक्शन से खुली और तेज रफ्तार पकड़ी तब महिला को पता चला कि यह ट्रेन कुंभ जाने वाली है।
तभी आनन-फानन में महिला चलती ट्रेन से ही उतरने लगी, उतरने के दौरान महिला अनबैलेंस हुई और प्लेटफार्म पर ही गिर गई.. गिरने के दौरान वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच के गैप में जाने लगी लेकिन इस बीच वहां पर मौजूद एक यात्री और आरपीएफ के जवान ने उसे खींचकर बाहर किया, तब जाकर महिला की जान बच गई।
            
            
                          
                          




