- ल
Bihar News : कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर CM नीतीश कुमार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, बोले-भारतीय राजनीति के जननायक थे कर्पूरी ठाकुर

पटना न्यूज : भारत रत्न और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री आज सुबह देशरत्न मार्ग स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में आयोजित समारोह में पहुंचे. यहां उन्होंने कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
नीतीश कुमार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री-सह-कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधायक कुमार शैलेन्द्र, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और जननायक कर्पूरी ठाकुर के परिजन भी उपस्थित थे.
![]()
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को भारतीय राजनीति का जननायक बताया. कर्पूरी ठाकुर दलितों, पिछड़ों को सामाजिक न्याय दिलाने वाले जमीन से जुड़े रहने वाले नेता के तौर पर जाने जाते थे. कर्पूरी ठाकुर बिहार के 11वें मुख्यमंत्री थे. उन्होंने दो बार सीएम का दायित्व संभाला. पहली बार दिसंबर 1970 से जून 1971 तक और दूसरी बार जून 1977 से अप्रैल 1979 तक.