Bihar News : पानी टैंकर फटने से शहीद हुआ आर्मी का जवान, घर में छाया मातम

गया न्यूज : लेह-लद्दाख के चूमाथांग में तैनात आर्मी का जवान सूबेदार संतोष कुमार की शहीद होने की खबर आई है। जिसके बाद घर में मातम छा गया। शहीद जवान संतोष कुमार गया के खरखुरा भट्टबीघा के रहने वाले थे और वे अपनी पत्नी और 2 बच्चे के साथ रहते थे। वहीं इनका पैतृक गांव परैया थाना के अमोखर गांव है, जहां शाहिद का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। बताया जाता है कि शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार की दोपहर तक आने की संभावना है। वहीं घटना के बाद पूरे परिवार में दुखों का पहाड़ छा गया, वहीं काफी संख्या में स्थानीय लोग भी घर के बाहर मौजूद थे।
पानी टैंकर फटने से शहीद हुआ आर्मी का जवान
बताया जाता है कि जब वे अपने क्वार्टर के बाहर ड्यूटी पर जाने वाले थे। तभी बाहर में खड़ी आर्मी का पानी का टैंकर ब्लास्ट कर गया। जिसके कारण जवान के सिर में गंभीर चोट लगी। जहां उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बता दे कि आज सुबह ही पत्नी से मोबाइल पर बात भी हुआ था और कुछ घंटे बाद ही लगभग 11:00 बजे फोन आया कि पानी का टैंकर फटने से उनकी मौत हो गई है। वे दिसंबर महीने में गया आए हुए थे और वह एक बार फिर 20 फरवरी को पूरे परिवार के साथ महाकुंभ जाने के लिए छुट्टी पर गया आ रहे थे।
वहीं घटना के बाद शहीद जवान की पत्नी संगीता ने बताया कि सुबह 7 बजे ही हम लोगों से बात हुई थी। घर आने के लिए बोल रहे थे। फिर वहां से किसी ने फोन किया कि इस तरह की घटना हो गई है। वहीं शहीद जवान का बेटा शुभम कुमार ने बताया कि हमसे दो दिन पहले बात हुई थी। पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछ रहे थे। आज फोन आया कि इस तरह की घटना हो गई है।