Bihar News: कुंभ यात्रा के दौरान दिल्ली भगदड़ में गई बेटी की जान, मोतिहारी में छाया मातम

मोतिहारी न्यूज : कुंभ स्नान के लिए निकली बिहार की बेटी बेबी कुमारी (19) का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मौत हो गई। जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल है, यह दुखद खबर मिलते ही मोतिहारी के वार्ड नंबर 22 स्थित उनके घर में कोहराम मच गया। मां गायत्री देवी, जो खुद भी कुंभ यात्रा के लिए निकल चुकी थीं, यह मनहूस खबर सुनते ही रोते-बिलखते वापस लौट आईं।
![]()
कुंभ यात्रा के दौरान दिल्ली भगदड़ में गई बेटी की जान
बेबी के पिता प्रभु साह दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। इंटर पास करने के बाद बेबी भी पिता के साथ बिजवासन में रहने लगी थी और आर्थिक मदद के लिए उद्योग विहार स्थित एक निजी कंपनी में काम कर रही थी। शनिवार को वह अपनी चाची शारदा देवी और चचेरी बहन खुशी कुमारी के साथ कुंभ स्नान के लिए निकली थी, लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठने के दौरान मची भगदड़ में उसकी जान चली गई।
बेबी की शव मोतिहारी पहुंचते ही चारों तरफ कोहराम मच गया। मृतका को देखने के लिए घर पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। घटना के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हैं। परिजनों का कहना है कि यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। कुंभ जैसे बड़े आयोजन में भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम नहीं थे, जिससे बेबी जैसी मासूम जान चली गई। परिवार के मुताबिक बेबी घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए नौकरी कर रही थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। अब परिवार सरकार से न्याय और सहायता की गुहार लगा रहा है।