Terror of dogs : कुत्ते के काटने की वजह से दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल, इलाके में भय का माहौल

बेगूसराय : एक बार फिर पागल कुत्तों का आतंक देखने को मिला जहां कुत्तों ने एक साथ दो दर्जन से अधिक लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही इस कुत्तों के आतंक के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह पूरा मामला बीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर प्रखंड के गेनहरपुर पंचायत के बरहारा गेनहरपुर सहित पड़ोसी गांव अम्बा की है।
बताया जा रहा है कि उसे गांव में पागल कुत्ता काटने से करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इसमें बरहरा एवं गेनहरपुर के आधे आधे दर्जन एवं अंबा में डेढ़ दर्जन के आसपास लोगों को कुत्ता ने काटा। घायल सभी लोगों ने पीएचसी में अपना इलाज कराया। इस कुत्ते की आतंक से लोगों में दहशत बना हुआ है। हालांकि स्थानीय ग्रामीण जीवन कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने पागल कुत्ते को खदेड़ कर मार डाला। कुत्ते के हमले से गेनहरपुर निवासी जितेंद्र पासवान की पुत्री 10 वर्षीय संचिका कुमारी, देव कुमार पासवान के 5 वर्षीय पुत्र अवधेश कुमार, हीरालाल महतो, नरेश साह ,विजय पासवान की 14 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी ,बड़हारा निवासी रविंद्र महतो, अमरजीत महतो की पुत्री सहित अन्य घायल हो गए।