आज की ताजा खबर

    Saharsa News : सहरसा पुलिस का बड़ा एक्शन, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

    रितेश हन्नी 2025-02-15 12:35:09 राज्य

      सहरसा न्यूज : खबर सहरसा से है। जहां जिले के सदर थाना क्षेत्र के नरियार रोड वार्ड नंबर 3 में मध निषेध विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में विभाग ने एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। 

      भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

      गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई है, जो लंबे समय से अवैध शराब कारोबार में संलिप्त बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नीरज कुमार ने एक किराए के मकान में विदेशी शराब का बड़ा जखीरा छिपाकर रखा था। छापेमारी के दौरान विभाग की टीम ने विभिन्न ब्रांडों की सैकड़ों बोतलें बरामद कीं। शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी। इसको लेकर विभाग की टीम गहराई से जांच कर रही है। 


      मध निषेध विभाग को सूचना मिली थी कि नरियार रोड इलाके में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जब टीम ने मकान की तलाशी ली तो वहां से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। इसके बाद विभाग ने नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 

      प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी अभियान 

      प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शराब माफियाओं पर नकेल कसी जा सके। इस मामले में भी विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब की यह खेप कहां से आई और इसका मास्टरमाइंड कौन है। मध निषेध विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की योजना बनाई जा रही है।

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive