आज की ताजा खबर

    Patna News : पटना में अब तक का सबसे बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, तोड़े जा रहे मकान, भारी पुलिस बल तैनात

    अमित कुमार 2025-02-15 12:04:36 राज्य

      पटना न्यूज : पटना में गंगा नदी के किनारे सरकारी जमीन पर बने अवैध भवनों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई है। बिहार सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने आज बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की। अब तक दर्जनों अवैध इमारतों को ध्वस्त किया जा चुका है।

      पटना में अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई जारी, भारी पुलिस बल तैनात

      इस अभियान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी कार्य में बाधा डालने या विरोध करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


      गंगा नदी के किनारे वर्षों से अवैध रूप से मकान और बहुमंजिला इमारतें बनाई गई थीं, जिन्हें गिराने का आदेश सरकार को मिली शिकायतों के बाद दिया गया। आज पटना में यह अब तक का सबसे बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।

      लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि हम लोग यहां दादा परदादा के समय से ही रह रहे थे ना हमें कोई नोटिस दिया गया ना कुछ बताया गया और जबरदस्ती कार्रवाई की जा रही है।


    ऐसी ही खबर

    Blog Archive