आज की ताजा खबर
  • लोगों के साथ सामंजस

Gaya News : गया में खुला ट्रैक्टर शोरूम, मंत्री प्रेम कुमार ने किया उद्धघाटन, प्रोपराइटर समेत कई लोग रहे मौजूद

आशीष कुमार 2025-02-14 12:30:03 राज्य

    गया न्यूज : गया के मानपुर न्यू बाईपास फतेहपुर मोड पर न्यू बाईपास चार मोहनी के पास एस्कॉर्ट पावरट्रैक, ट्रैक्टर शोरूम श्री ऑटोमोबाइल्स का शुभारंभ किया गया। शोरूम का उद्धघाटन सहकारिता मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर श्री ऑटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर अतुल कुशवाहा, जदयू नेता सह पूर्व प्रत्याशी अतरी विधानसभा इंजीनियर अजय कुशवाहा, एस्कॉर्ट कंपनी के रीजनल मैनेजर साउथ बिहार संतोष दुबे उपस्थित रहे। इसके अलावे जदयू नेता धनंजय शर्मा, अवध बिहारी पटेल, अरुण राव, अजीत शर्मा, अजीत कुमार, जितेंद्र पंडित, के अलावे गया और मानपुर के सम्मानित किसान मौजूद थे। 



    शोरूम के प्रोपराइटर अतुल कुशवाहा ने बताया कि यह उनकी दूसरी प्रतिष्ठान है, पहली कुजापी में स्थापित है। उन्होंने बताया कि पार्ट्स एंवम सर्विस की भी अच्छी व्यवस्था शोरूम में ही है। यह मजबूत ट्रैक्टर है। यही वजह है कि नए शोरूम में उद्घाटन के दिन आज पांच ट्रैक्टर की डिलीवरी की गई है। वहीं इंजीनियर अजय कुशवाहा ने बताया कि एस्कॉर्ट कंपनी की ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंसी काफी कम है। इससे डीजल की बचत होगी। किसानों के हित में काफी लाभदायक है किसानों की सुविधा देखते हुए ट्रैक्टर बनाई गई है।


ऐसी ही खबर

Blog Archive