Saharsa News : तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े परिवार को मार दी टक्कर, दो बच्चे समेत चार लोग जख्मी
                                    सहरसा न्यूज : खबर सहरसा से है। जहां शहर में वीर कुंवर सिंह चौक के पास एक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक परिवार को टक्कर मार दी, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रंजन यादव, उनकी 25 वर्षीय पत्नी आभा कुमारी, 5 वर्षीय बेटा शिवम कुमार और 4 वर्षीय बेटी शिवम कुमारी शामिल है।
तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी
घटना उस समय हुई जब रंजन यादव अपने सुसराल से परिवार के साथ रौता गांव से आकर सहरसा के वीर कुंवर सिंह चौक पर मछली खरीद रहा था। इसी दौरान कलेक्ट्रेट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी खड़ी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक मछली दुकान मे घुस गया। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायल परिवार बिहरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव विद्यापति चौक का रहने वाला है। सदर थाने की पुलिस अवर निरीक्षक रूपा कुमारी ने मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
            
            
                          
                          




