Bihar Politics : लालू यादव अपने भविष्य और परिवार की चिंता करें, मांझी बोले-NDA की ही सरकार है और आगे भी रहेगी
                                    पटना न्यूज : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद कोई भविष्यवक्ता नहीं है जो यह तय करें कि बिहार में अगली सरकार किसकी बनेगी।
लालू यादव के बयान पर जीतन राम मांझी का पलटवार
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को अपने भविष्य की और अपने परिवार के भविष्य की चिंता करनी चाहिए। जीतन राम मांझी ने कहा की आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पक्की है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। मांझी ने कहा कि वर्ष 2014 में तो आपके सामने ही केन्द्र में भाजपा NDA सरकार बनी और आजतक बिहार और केंद्र में भाजपा NDA की ही सरकार है और आगे भी रहेगी.
लालू यादव ने क्या कहा था
जीतन राम मांझी की यह प्रतिक्रिया लालू यादव के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था ‘दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’ बीजेपी के सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘ऐसे ही भाजपा सरकार बना लेगी? हमलोग के यहां रहते हुए? जनता अब बीजेपी वालों को अच्छे से जान चुकी है.
            
            
                          
                          




