आज की ताजा खबर
        Gaya Crime : घटनास्थल से दो बाइक और शराब की बोतल बरामद, आपसी दुश्मनी के कारण घटना को अंजाम देने की आशंका
                    आशीष कुमार 
                    2025-02-14 06:55:19
                    राज्य 
                    
                    
                    
                  
                  
                  
                  
                  
                                      
                                    गया क्राइम : गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के बसेता गांव के पास एक फाइनेंस कर्मी का शव खेत से पुलिस ने बरामद किया है, युवक को गोली मारकर हत्या की गई है वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है, मृतक की पहचान रोहतास जिले के तिलमा गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है, वही घटना स्थल से पुलिस ने दो बाइक भी बरामद किया है साथी ही घटनास्थल स्थल के समीप से शराब की बोतल व गिलास भी बरामद किया गया है बताया जाता है कि आपसी दुश्मनी में यह घटना की गई होगी, फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की छानबीन कर रही है।
            
            
                          
                          




