Bhagalpur News : गर्भाशय कैंसर से बचाव का टीकाकरण आज से शुरू, DM ने जेएलएनएमसीएच में एचपीवी वैक्सीन का किया शुभारंभ
                                    भागलपुर न्यूज : मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्रों को गर्भाशय के मुंह यानी सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा के लिए निशुल्क एचपीवी टीका पड़ेगा। जिसको लेकर आज से इस अभियान के पहले चरण में 9 से 14 वर्ष तक की छात्रों का टीकाकरण होगा।
![]()
जिला के सदर अस्पताल व मेडिकल कॉलेज अस्पताल में टीका दिया जाएगा, इस अभियान की शुरुआत आज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज अस्पताल के ओपीडी परिसर में आज जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के द्वारा किया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर हेमशंकर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से किया गया। वहीं जिला प्रतिरक्षक पदाधिकारी डॉक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि 450 डोज टीका की आपूर्ति की गई है। जिला स्वास्थ्य समिति ने इससे संबंधित सूची भी जारी कर दी है। गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम के तहत जिला अधिकारी के अलावे अस्पताल अधीक्षक कार्यक्रम पदाधिकारी दर्जनों डॉक्टर और एएनएम उपस्थित थे।
            
            
 
                          
                          




