आज की ताजा खबर
        Bihar Politics : मेरे रहते बिहार में कभी सरकार नहीं बना पाएगी भाजपा, लालू यादव का बड़ा बयान
                    अमित कुमार
                    2025-02-13 06:43:44
                    राज्य 
                    
                    
                    
                  
                  
                  
                  
                  
                                      
                                    पटना न्यूज : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है। लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि दिल्ली का असर बिहार में नहीं पड़ने वाला है। भाजपा का यहां पर सफाई होगा। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जब तक हम हैं तब तक बिहार में भाजपा सरकार नहीं बन पाएगी।
इशारों ही इशारों में लालू प्रसाद यादव ने मीडिया पर भी तंज कसा और कहा कि मीडिया को भी देश की जनता अब समझ रही है, इसका असर नहीं पड़ेगा। बताते चलें कि 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है। जिसको लेकर भाजपा की ओर से लगातार बयान आ रहे हैं कि दिल्ली अभी झांकी है बिहार बाकी है। जिस पर खूब सियासत भी हो रही है। जिस पर लालू प्रसाद यादव ने आज पलटवार भी किया है।
            
            
                          
                          




