Bihar Politics : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का एनडीए से नाता टूटना लगभग तय, पशुपति पारस 15 को करेंगे ऐलान

पटना न्यूज : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने एनडीए से नाता तोड़ना लगभग तय कर लिया है। पार्टी की दो दिवसीय बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए पार्टी के युवा नेता और पूर्व सांसद प्रिंस कुमार ने कहा कि उनका गठबंधन जनता से है और जनता जो तय करेगी उसके साथ वह आगामी विधानसभा चुनावी मैदान में उतरेंगे।
![]()
हालांकि उन्होंने राजद के साथ जाने का खुलकर ऐलान नहीं किया लेकिन प्रिंस कुमार ने राजद सुप्रीमो की खुलकर तारीफ की। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भी लगभग वही बातें कहीं और कहा कि आगामी 15 अप्रैल को इसका ऐलान होगा कि उनकी पार्टी किस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी। इस दौरान पूरे बिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता का मन मिजाज टटोला जाएगा। उसके हिसाब से चुनावी समर में उतर जाएगा। वैसे एक बार फिर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने विधानसभा के सभी 243 सीटों पर अपनी तैयारी करने की बात कही।