आज की ताजा खबर
        Bihar News : कटिहार का सदर अस्पताल बना मयखाना, मिली विदेशी शराब की कई खाली बोतलें
                    रतन कुमार 
                    2025-02-11 13:34:56
                    राज्य 
                    
                    
                    
                  
                  
                  
                  
                  
                                      
                                    कटिहार न्यूज : बिहार में शराबबंदी है और कटिहार के सदर अस्पताल परिसर में विदेशी शराब की सैकड़ों खाली बोतल का मिलन शराबबंदी क़ानून को ठेंगा दिखा रहा है। अस्पताल परिसर में शराब की खाली बोतल का पाया जाना अस्पताल प्रशासन पर कई सवाल खड़े करता है।
वहीं अगर सदर अस्पताल की अन्य व्यवस्था की बात की जाय तो सदर अस्पताल आये दिन अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों मे रहता है। कभी मृतक को एम्बुलेंस नहीं मिलना और शव को ठेले पर ले जाने को परिजन विवश होते हैं तो कभी मरीज को स्ट्रक्चर नसीब नहीं होना। ऐसी कई खामियां है जो सदर अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
            
            
                          
                          




