Begusarai News : बेगूसराय में पागल सांड का आतंक, आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा, दहशत का माहौल
                                    भगवानपुर (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र अंतर्गत संजात पंचायत के हरिचक गांव में मंगलवार को सुबह एक सनकी सांड ने अचानक गांव में घुसकर आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर घायल कर दिया। जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग इधर-उधर जान बचाने को लेकर भागने लगे।
सांड के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
सांड के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिला। जिसकी सूचना आनन फानन में ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस व वनरक्षी को दिया। मौके पर पहुंची डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी एसआई दिलीप कुमार सिंह, सैफ चालक सीताराम राय व वनरक्षी दीपक कुमार के द्वारा घंटों मशक्कत के बाद पागल सांड को अपने कब्जे में लेकर बहियार में छोड़ दिया।
![]()
तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस की। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। घायल व्यक्ति की पहचान कन्हैया कुमार, सिकंदर राय, सरोज महतो, गुदड़ पासवान की पोती सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को दौड़ा दौड़ा कर घायल कर दिया। जिसका इलाज स्थानीय चिकित्सकों द्वारा करवाया गया।
            
            
 
                          
                          




